सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

All shayari | Hindi shayari

All shayari | Hindi shayari  वादे टूट कर बिखरने लगे हैं उनके चाल ढाल से पता चलने लगा है वह बदलने लगे हैं मेरे साथ कोई धोखा जरूर हो रहा है जो आजकल बहकी बहकी बातें करने लगे हैं इश्क की हकीकत से रूबरू होने के लिए इश्क कर बैठा हूं उसके बिना कहीं मन लगता नहीं है मैं ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर पल दीदार को निगाहें प्यासी रहने लगे हैं

Shayari in Hindi latest 2022 love collection

HINDI SHAYARI, LOVE SHAYARI, 2022 SHAYARI SANGRAH, ....................................................... तुम्हें मेरी नजरें हर जगह ढूंढती है हमेशा दीदार की तड़प रहने लगी है मेरे दिल ने मन से समझौता किया है मुझमें मोहब्बत का खुमार हद के पार जा चुका है .................................................................................... गलती हुई है मुझे माफ कर दो खाकर कसम सच कह रहा हूं किसी बात से तकलीफ होने नहीं दूंगा मेरे मोहब्बत पर एतबार कर लो .................................................................................... वादों पर यकीन आ गया है मेरा नसीब करीब आ गया है जिस तरह प्यार करने लगी हो खुदा से दुआ कर रहा हूं यह सिलसिला उम्र भर यूं ही चलता रहे .................................................................................... मुस्कुराने की वजह मिल गई है सच कह रहा हूं जिंदगी मिल गई है सभी मुश्किलों पर फतेह कर जाऊंगा जो तुम आ गई हो मन के एहसासों में खुशियों की कली खिल गई है हिंदी में शायरी संग्रह अन्य लिंक पर जाएं 1.  शायरी संग्रह   2.  हिंदी शायरी ...

Shayari in Hindi | love shayari | Hakikat shayari

मेरे दिल की हकीकत से रूबरू होकर देखो सच्ची मोहब्बत हो जाएगी प्यार की तलाश में भटकते फिर रहे हो हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी हम यूं ही रुठे नहीं है उसकी गलतफहमी से ख्वाब टूटे हैं झूठ की दहलीज पर हकीकत का पर्दा यूं लग गया है मैं सफाई देने में नाकाम रह गया हूं शायद वह दर्द महसूस कर पाए आज भी खामोश रहकर इंसाफ चाहता हूं

बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखता हूं | Hindi shayari | shayari sangrah

बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखता हूं मेहनत लगन ईमनदारी से काम करता हूं महसूस हो रहा है सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी उम्मीदों की रोशनी फैलने लगी है अंधेरों से निकलने लगे है अब मुकद्दर दस्तक देने लगी है जब इंसान का अच्छा दिन होता है पराए भी अपने हो जाते हैं बुरा वक्त अच्छे दोस्त की पहचान कराता है सही रास्ता मंजिल तक जाता है और गलत रास्ते असफलता की ओर अग्रसारित होते है

Hindi shayari | हिंदी शायरी

मुझे वादों पर यकीन हो गया है तुम मेरे ख्वाहिशों को पूरा करोगी खुशियों में हर दिन गुजरेगा जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी तुम्हारे बगैर जीना गवारा नहीं होगा दिल की धड़कनों में रहने लगी हो बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल हर दिन अच्छी जिंदगी का ख्वाब बुनने लगा हूं किस्मत बदलने के आसार दिखने लगे हैं अगर तुम हमसफर बन जाओगी जिंदगी का गुजारा हो जाएगा कुछ इस तरह प्यार करने लगा हूं दूर रहना पड़ा तो दुनिया से अपना वजूद मिट जाएगा अच्छा कर्म करने से सम्मान मिलता है संघर्षों से समाज में पहचान मिलता है जब इंसान का नेक इरादा होता है जिंदगी में खुशियां लौटकर आती है फिर बंद किस्मत का द्वार खुलता है अपनी आंखों की खूबसूरत इशारों से मन का करार लूटा है एक पल भी दूर रहना मुश्किल हो गया है सब्र का बांध टूटा है दुआ करता हूं कोई चमत्कार हो जाए उम्र भर साथ रहने का जुगाड़ हो जाए

Love shayari sangrah

ए मोहब्बत आखरी सांस तक जाएगी अगर कोई खता हुई है  अंजाम तक जाएगी इतला कर दो जमाने को, जो यादें दिल व दिमाग पर छा गई है यह कभी मिटाई नहीं जाएगी खूबसूरत इशारों में इश्क करने की इजाजत देने लगी है मैं प्यार पाने को बेचैन हूं उसकी मीठी बातें दिल को गुदगुदाने लगी है अब हर तमन्ना पूरी होने के कगार पर पहुंचने लगी है मुझको मोहब्बत होने लगी है आजकल उसकी तरफ खींचे जा रहा हूं दूर रहना मुश्किल हो गया है यादों के सहारे जिए जा रहा हूं मुझे महसूस हो रहा है कि प्यार हो गया है आंखों ही आंखों में मन के ख्वाहिशों का इजहार हो गया है रस्में रिवाज अभी बाकी है मेरा दिल कह रहा है वह हमसफ़र बन गई है

Shayari sangrah

Hindi shayari तनहा तनहा सा रहता हूं मेरी चाहत अधूरी रही है उसको दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश किया रूठ जानेे की वजह न मालूम हुआ सादगी से मोहब्बत करता रहा जिंदगी के सफर में न कुछ भी हासिल हुआ  ख्वाब देखा था जिंदगी हर वक्त खुशियों में गुजरेगी मगर मुकद्दर ने ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा किया सिर्फ अपनों के प्यार की आस लिए जिए जा रहा हूं उसके झूठे वादों ने हजारों ख्वाब दिखा दिए जबसे हकीकत मालूम हुआ है मैं हैरान हूं तकलीफ हद से ज्यादा हो रही है क्यों वक्त रहते चालबाजी समझ नहीं पाया हूं shayari 1.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर  2.  Shayari sangrah 3.  शायरी मनोरंजन  4.  Shayari sangrah  5.  shayari 6.  shayari manoj kumar gorakhpur  7.  Shayari 8.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर  9.  MAST SHAYARI 10.  शायरी संग्रह  11.  हिंदी विशाल शायरी संग्रह  12.  कविता 13.  SHAYARI INDIA  14.  hindi songs  15.  Shayari 16.  हिंदी मसाला-शायरी संग्रह  17.  हिंदी शायर...