सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखता हूं | Hindi shayari | shayari sangrah

बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखता हूं मेहनत लगन ईमनदारी से काम करता हूं महसूस हो रहा है सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी उम्मीदों की रोशनी फैलने लगी है अंधेरों से निकलने लगे है अब मुकद्दर दस्तक देने लगी है

जब इंसान का अच्छा दिन होता है पराए भी अपने हो जाते हैं बुरा वक्त अच्छे दोस्त की पहचान कराता है सही रास्ता मंजिल तक जाता है और गलत रास्ते असफलता की ओर अग्रसारित होते है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

All shayari | Hindi shayari

All shayari | Hindi shayari  वादे टूट कर बिखरने लगे हैं उनके चाल ढाल से पता चलने लगा है वह बदलने लगे हैं मेरे साथ कोई धोखा जरूर हो रहा है जो आजकल बहकी बहकी बातें करने लगे हैं इश्क की हकीकत से रूबरू होने के लिए इश्क कर बैठा हूं उसके बिना कहीं मन लगता नहीं है मैं ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर पल दीदार को निगाहें प्यासी रहने लगे हैं

Shayari in Hindi | love shayari | Hakikat shayari

मेरे दिल की हकीकत से रूबरू होकर देखो सच्ची मोहब्बत हो जाएगी प्यार की तलाश में भटकते फिर रहे हो हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी हम यूं ही रुठे नहीं है उसकी गलतफहमी से ख्वाब टूटे हैं झूठ की दहलीज पर हकीकत का पर्दा यूं लग गया है मैं सफाई देने में नाकाम रह गया हूं शायद वह दर्द महसूस कर पाए आज भी खामोश रहकर इंसाफ चाहता हूं

Love shayari photos

Hindi shayari shayari shayari