सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो समझे नहीं वह नादान है

 जो समझे नहीं वह नादान है जो आपके चेहरे पर मुस्कान है इश्क करने वाला ही समझे कि मोहब्बत है क्या मेरा प्यार है उनके लिए

बस आंखों से हल्का इशारा करो

 बस आंखों से हल्का इशारा करो की बगल में बैठा इंसान समझ ना सके की हम दोनों के इरादे क्या है अकेले में मिलने का मौका मिले ना मिले इशारों में सारी बातें हो जाएगी

मुझे क्या पता था कि वह इंकार कर देंगे

मुझे क्या पता था कि वह इंकार कर देंगे मेरे दिल के जज्बातों का जीना मुहाल कर देंगे मुझे इजहार करने के लिए सही वक्त की जरूरत थी क्या पता था कि जल्दी मे हम खुद का नुकसान कर लेंगे मुझे क्या पता था कि आप मुझसे करते हो मोहब्बत मुझे क्या पता था कि आप मुझसे करते हो मोहब्बत लेकिन ना जाने कब करोगे अपने दिल की बातों को मेरे सामने जाहिर जब तक मिलेगा नहीं प्यार आपका मुझे कहां मिलेगा साहिल

अपने वादों का कोई पुख्ता सबूत दे दो

 अपने वादों का कोई पुख्ता सबूत दे दो जिससे मुझे यकीन हो सके कि तुम उम्र भर साथ दोगी मेरी चाहत है खुशियों में तुम्हारे साथ गुजर जाए जिंदगी दूर होने से डरते हैं हद से ज्यादा सोचते हैं कभी-कभी कि कहीं बिखर न जाए जिंदगी