सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जो समझे नहीं वह नादान है

 जो समझे नहीं वह नादान है जो आपके चेहरे पर मुस्कान है इश्क करने वाला ही समझे कि मोहब्बत है क्या मेरा प्यार है उनके लिए

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

All shayari | Hindi shayari

All shayari | Hindi shayari  वादे टूट कर बिखरने लगे हैं उनके चाल ढाल से पता चलने लगा है वह बदलने लगे हैं मेरे साथ कोई धोखा जरूर हो रहा है जो आजकल बहकी बहकी बातें करने लगे हैं इश्क की हकीकत से रूबरू होने के लिए इश्क कर बैठा हूं उसके बिना कहीं मन लगता नहीं है मैं ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर पल दीदार को निगाहें प्यासी रहने लगे हैं

Shayari in Hindi | love shayari | Hakikat shayari

मेरे दिल की हकीकत से रूबरू होकर देखो सच्ची मोहब्बत हो जाएगी प्यार की तलाश में भटकते फिर रहे हो हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी हम यूं ही रुठे नहीं है उसकी गलतफहमी से ख्वाब टूटे हैं झूठ की दहलीज पर हकीकत का पर्दा यूं लग गया है मैं सफाई देने में नाकाम रह गया हूं शायद वह दर्द महसूस कर पाए आज भी खामोश रहकर इंसाफ चाहता हूं

हिंदी शायरी - Hindi shayari

Shayari in Hindi, Romantic Love shayari   मेरे दिल की फरियाद सुन लिया करो मुझे मोहब्बत हो गई है यूं ना इग्नोर किया करो आजकल हर धड़कन तुम्हारी मोहब्बत से चलती है मेरे दिल के जज्बातों पर गौर किया करो मुझे जिंदगी की हर खुशी मिली है जो तुम्हारी वादों का काफिला मेरे साथ है जैसा ख्वाब सजाए करता था वह खूबसूरत जिंदगी मेरे पास है अब अकेले गुजारा हो नहीं सकता लगाव कुछ इस तरह बढ़ गया है कसम से कह रहा हूं दूरियां सह नहीं सकता सिर्फ तुम हर हाल में हमसफर चाहिए तुम्हारी मोहब्बत से मेरे जिंदगी की एक नई शुरुआत हुई है तन्हाइयों से निजात मिली है अब वक्त खुशियों में काटने लगा है ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदल रही है